झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में
रखे एक महिला के शव को कई जगह से जानवरों द्वारा कुतरे जाने का मामला सामने आया है।
झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र में डॉली नाम की एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर
ली थी जिसके बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया था।
मंगलवार सुबह जब महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए बॉक्स से बाहर निकाला तो उसके चेहरे
पर कई जगह कुतरे जाने के निशान दिखाई दिए। शव पर कुतरे जाने के निशान देखकर मृतक महिला
के परिजनों ने नाराजगी जताते हुए हंगामा किया। अस्पताल कर्मचारियों का अनुमान है कि
शव को चूहे या नेवले ने कुतरा है। मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने परिजनों को समझाकर
मामला शांत कराया।
अस्पताल कर्मियों को संदेह है कि जिस बॉक्स में शव रखा गया था उसमें
छेद होने के कारण उसमे नेवला या फिर चूहा घुस गया होगा। विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी
अरविन्द यादव ने बताया कि परिजनों ने नाराजगी जाहिर की थी और उन्हें आश्वस्त किया गया
है कि इससे पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर कोई असर नहीं पड़ेगा। साथ ही प्रयास किया जा रहा
है कि बॉक्स को जल्द ही बदलने की व्यवस्था की जाये। [@ यहां था पैदा होते ही बेटी को मार देने का रिवाज, अब बेटी ने ही किया नाम रोशन]
चेन्नई के पास बड़ा रेल हादसा: 19 लोग घायल, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई
एयर इंडिया एक्सप्रेस घटना की जांच करेगा डीजीसीए
सरकार में सैटिंग हो तो अनूप बरतरिया जैसी - रिवर फ्रंट की जांच हुई नहीं, भरतपुर का काम देने की तैयारी
Daily Horoscope