नई
दिल्ली। गैर कानूनी सौदे करने और कई तरह की मंजूरी लेने के मकसद से मीट
कारोबारी मोईन कुरैशी ने पूर्व सीबीआई डायरेक्टर एपी सिंह से अपने संपर्कों
की बदौलत यूपीए सरकार के कई मंत्रियों और अधिकिारियों को साधने की कोशिश
की थी। सीबीआई के सूत्रों ने ये जानकारी साझा की है। [# 1000 रूपए के नए नोट जल्द आएंगे,चल रहा है छपाई का काम
] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
सीबीआई को
आशंका है कि कुरैशी को ऐसे तमाम सौदे कराने के लिए कमीशन मिलते थे और उसने
इस तरह विदेशों में काफी काला धन जमा कर रखा है।
वहीं सीबीआई को लगता है कि
एपी सिंह के बाद सीबीआई के डायरेक्टर रंजीत सिन्हा भी कई बार कुरैशी से
मिल चुके हैं।
साल 2011 में मोईन कुरैशी ने सिंह से अनुरोध किया था
कि वह दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर लॉन्ज सेवा चलाने के लिए मंजूरी
दिलाने में मदद करें।
मोईन ने दिल्ली एयरपोर्ट का प्रबंधन करने वाली
कंपनी डायल से रियायत एग्रीमेंट के लिए आवेदन किया था। इसके लिए उसे आईबी
सहित कई सरकारी एजेंसियों से मंजूरी हासिल करनी थीें। सिंह ने एक केंद्रीय
मंत्री की मदद का भरोसा देते हुए कहा था कि उसका काम हो जाएगा, लेकिन आइबी
की आपत्ति की वजह से यह सौदा कारगर नहीं हो पाया.
भारत-जापान संबंधों को मजबूत करने के लिए बातचीत करेंगे: PM मोदी
राहुल गांधी देश के सबसे निराश और हताश नेता : शिवराज
सपा विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए आजम, शिवपाल
Daily Horoscope