मुहम्मद साहब ने पूरी दुनिया को इंसानियत का पैग़ाम दिया। पहले अरब में बेटियों को मार दिया जाता था लेकिन इन्हों ने बेटियो को रहमत बताया। उन्होंने कहा कि अगर आप के यहाँ बेटी पैदा होती है तो जन्नत आप पर वाजिब है।
आज के दिन पूरे दुनिया के मुसलमान जश्न बनाते है। वही मंझनपुर व सिराथू में भी लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबादी दी और मीठे पकवान खिलाये। मंझनपुर कस्बा में शाम को लगभग 4 बजे हर साल की तरह जुलूसे मुहम्मदी निकाला गया।जिसमें अंजुमन जैश ए फ़ारूक़ी, अंजुमन गौसिया, अंजुमन सिरातून नबी, अंजुमन निजामिया, अंजुमन हैदरी ने रसूल अल्लाह सअ की शान में नात पढ़ी। जुलुस अपने क़दीमी रस्ते से होते हुवे नबी ख़ाने पर आ कर ख़तम हुवा।
आम चुनाव से आम आदमी गायब
आईपीएल 2023 : मार्क, मेयर्स की धमाकेदार 73 रन की मदद से लखनऊ ने दिल्ली को हराया...यहां देखें मैचों का हाल
मॉर्निंग हैडलाइंस : पश्चिमी बंगाल में भाजपा नेता राजू झा की गोली मार कर हत्या
कर्नाटक : सड़क हादसे में महाराष्ट्र के नवविवाहित जोड़े की मौत
Daily Horoscope