• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

सीवान से तिहाड़ जेल के लिए लाया जा रहा डॉन शहाबुद्दीन

सीवान। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीवान के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन को कड़े सुरक्षा पहरे में तिहाड़ जेल के लिए रवाना कर दिया गया है। शहाबुद्दीन को शुक्रवार देर रात तिहाड़ जेल ले जाने के लिए भारी संख्या मेें पुलिस बल सीवान मंडल जेल पहुंचा। उसके बाद सफेद रंग की सूमो में शहाबुद्दीन को सीवान जेल से शनिवार सुबह सात बजे पटना पहुंचा। शहाबुद्दीन को सिवान से लेकर पटना पहुंची एसटीएफ की टीम ने बेउर जेल प्रशासन के हवाले कर दिया है। खबर है कि शहाबुद्दीन शाम के वक्त बेउर जेल से दिल्ली के लिए रवाना किए जाएंगे। शहाबुद्दीन के साथ एसएसपी रैंक का एक अफसर और एसटीएफ का विशेष दस्ता है जो उसे दिल्ली लेकर जाएगा।

शहाबुद्दीन के तिहाड़ शिफ्ट होने की खबर पर आधी रात ही उनके समर्थक काफी संख्या में सीवान जेल गेट पर पहुंचे और शहाबुद्दीन के पक्ष में नारेबाजी करने लगे। मौके पर डीएम, एसडीओ और एएसपी के साथ काफी संख्या में एसटीएफ, बिहार पुलिस के ऑफिसर और कई थानों की पुलिस मौजूद थी। मजबूत घेराबंदी के बीच शहाबुद्दीन को पटना के लिए रवाना किया गया। सीवान में आतंक का पर्याय माने जाने वाले शहाबुद्दीन को देर रात गुपचुप तरीके से निकालने का फैसला इसलिए किया गया, ताकि शहर में कानून-व्यवस्था न बिगडऩे पाए।
फिलहाल शहाबुद्दीन को पटना की बेउर जेल लाया गया है। शनिवार शाम उसे राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली ले जाया जाएगा। रविवार को रेलवे स्टेशन पहुंचते ही दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस के कड़े सुरक्षा घेरे में उसे तिहाड़ जेल ले जाया जाएगा। शहाबुद्दीन के तिहाड़ पहुंचने की खबर से तिहाड़ जेल प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। बेउर जेल के एक अफसर ने बताया कि शहाबुद्दीन को सबसे अलग वार्ड में रखा गया है। कोई भी उनसे नहीं मिल सकता। शहाबुद्दीन के पटना आते ही बेउर जेल सुप्रिटेंडेंट रूपक कुमार ने सारी प्रक्रिया पूरी की। उस वक्तत जेल के आला ऑफसर भी मौजूद थे।
बेउर जेल के वार्ड के आगे कड़ी सुरक्षा

[# फलों से मिठाईयां बनाने के गुर सीख रहीं महिलाए्ं]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Police shifting Shahabuddin from Siwan jail to Tihar jail
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mohammad shahabuddin, transferred to tihar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, siwan news, siwan news in hindi, real time siwan city news, siwan news khas khabar, siwan news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved