मोहाली। मोहाली इंटरनेश्नल एयरपोर्ट पर सोमवार शाम को बम रखने की आई सूचना से दहशत फैल गई। एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन एसएचओ हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि शाम को छह बजे के करीब पुलिस कंट्रोल रुम के 100 नंबर पर एक फोन कॉल आई कि मोहाली एयरपोर्ट पर बम रख दिया गया है। यह कॉल चंडीगढ़ और मोहाली दोनो पुलिस के पास गई।पुलिस ने इस कॉल को गंभीरता से लेते हुए सीआईएसएफ के डिप्टी कमांंडेट अंकित दूबे को इस बारे में सूचना दी जिसके बाद तुरंत यहां हाई अलर्ट कर दिया गया। पूरे एयरपोर्ट से पब्लिक, स्टाफ को बाहर कर दिया गया। आतंकवाद निरोधक स्क्वाड, बम स्कवैड टीम और सुरक्षा ऐंजसियो के स्टाफ ने एयरपोर्ट को कब्जे में लेते हुए यहां का चप्पा चप्पा छान मारा। खबर लिखे जाने तक यहां पर तलाशी अभियान जारी था। परंतु कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।कॉल करने वाले का मोबाइल नंबर जब पुलिस ने ट्रेस किया तो वह महीपाल पुनिया के नाम से था और मोबाइल नंबर का पता आंध्र प्रदेश का थी, हालांकि फोन करने वाले ने खुद को भोपाल एमपी से बताया था। बीते कुछ समय में ऐसी दूसरी कॉल यहां पर आई थी। गौर करने लायक है कि बीते कुछ समय पहले भी एक ऐसी ही कॉल यहां एक फलाईट में बम रखे जाने की आई थी। जांचे जाने के बाद वह अफवाह साबित हुई थी।
क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को मिली बड़ी राहत, चार्ज शीट में नहीं है नाम, एनसीबी को नहीं मिले कोई सबूत
आय से अधिक संपत्ति का मामला : हरियाणा के पूर्व सीएम चौटाला को 4 साल की सजा, 50 लाख रुपये का जुर्माना
वीवीएसएस ने ज्ञानवापी मामले से जुड़ी फोटो और वीडियो सामग्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
Daily Horoscope