• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मोदी का हर साहसिक निर्णय देशहित में- धूमल

Modis every bold decision is in national interest- Dhumal - Shimla News in Hindi

शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर साहसिक साहसिक और देशहित में है। आने वाले समय में इसके काफी अच्छे परिणाम निकलेंगे। इसमें चाहे सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक का निर्णय हो चाहे कालाधन वालों पर नोटबंदी की सर्जिकल स्ट्राइक का।
प्रो. धूमल ने यहां जारी एक बयान में कहा कि देश में कुछ राजनीतिक शक्तियां ऐसी हैं जो इन निर्णयों का विरोध कर रही हैं। ये नोटबंदी का ही नहीं, आतंकवादी ठिकानों को हुई सर्जिकल स्ट्राइक का भी विरोध कर रहे थीं। ये ताकतें केवल नरेंद्र मोदी के राजनीतिक निर्णयों का ही विरोध नहीं कर रहीं, अपितु सेना की कुर्बानियों पर भी प्रश्नचिन्ह लगा रही हैं।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद का दूसरा स्रोत था कालाधन। सरकार ने आतंकवादियों को मिलने वाली जाली करंसी पर भी ज़ोरदार आघात किया है इस सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से। नरेंद्र मोदी के इस निर्णय से न केवल आतंकवाद ख़त्म होगा, बल्कि ड्रग माफिया की कमर भी टूटेगी। जो लोग काला धन इस्तेमाल कर चुनाव जीतते थे। लोकसभा, विधानसभा में पहुंच जाते थे। उन्हें भी अब यह सुविधा नहीं मिलेगी। निश्चित रूप से कुछ राजनीतिक लोग नोटबंदी का इसी कारण विरोध कर रहे हैं, जबकि साधारण नागरिक लम्बी पंक्ति में खड़ा होने के बावजूद कह रहा है कि वह देशहित में यह कष्ट सहने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश में वही कौम आगे बढ़ती है, जो देशहित में कुर्बानियां देने के लिए रहती है। धूमल ने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ चार्जशीट को तथ्यों सहित धरातल पर बनाया जा रहा है। कांग्रेस सरकार का कोई भी भ्रष्टाचार इस चार्जशीट से नहीं बच पायेगा। चार्जशीट पूरे तथ्यों के साथ राज्यपाल को सौंपी जाएगी।
एक ऐसा मंदिर जहां दीपक की लौ से बनती है केसर

यह भी पढ़े

Web Title-Modis every bold decision is in national interest- Dhumal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: modi, bold decision, national, interest, dhumal, himachal news, hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved