कुन्दरकी विधान सभा से आये नजर मोहम्मद ने कहा
कि हम मोदी के काम से खुश हैं, नोटबंदी के फैसले से थोड़ी मुश्किल जरुर
हो रही है लेकिन हमें विश्वास है की वो गरीबों का भला करेंगे। लियाकत हुसैन भी
करीब 55 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनकी नज़र में आज आम मुसलमान की
अब धारणा भारतीय जनता पार्टी के लिए बदल रही है।
दरअसल अब परम्परागत रूप में मुस्लिम वर्ग को
भाजपा की रैली या कार्यक्रमों में नहीं देखा जाता लेकिन अब शायद मोदी की पहल के
बाद स्थानीय नेता उन तक ये सन्देश पहुंचा पाए हैं कि भाजपा का नारा सबका साथ सबका
विकास सच है। इसमें मुस्लिम भी अब भाजपा के साथ आएं। देखना ये होगा की मुस्लिमों
का ये रुझान रैलियों से आगे जाकर क्या भाजपा के लिए वोट के रूप में होगा भी या
नहीं।
खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी
सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos
मोदी सरकार पहलवानों के साथ उनके मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार - अनुराग ठाकुर
राजस्थान में 25 वर्ष के सेवाकाल पर अब मिलेगी पूरी पेंशन, कार्मिकों की स्पेशल-पे में होगी वृद्धि
मुंबई के हॉस्टल में छात्रा का नग्न शव मिला, चौकीदार लापता
Daily Horoscope