मुरादाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
शनिवार को मुरादाबाद में नोटबंदी के फैसले पर जहां जनता की तालियां बटोरी और साथ
ही उनके लिए आने वाले दिनों में कई वादे भी किए। वहीं मोदी की इस विशाल रैली में
बड़ी संख्या में मुस्लिम भी दिखे और बड़े उत्साह के साथ भाजपा के झंडा थामे इन लोगों
का कहना था कि बीते सत्तर सालों में अन्य पार्टियों ने उन्हें सिर्फ इस्तेमाल ही
किया है। लेकिन अगर आज मोदी देशवासियों और हम गरीबों
के लिए वाकई इमानदारी से कुछ कर रहे हैं तो हम उनके साथ हैं, यही
नहीं नोट बंदी के फैसले पर भी रैली में आये मुसलमानों ने मोदी का समर्थन किया।
पीएम मोदी की रैली के लिए भाजपाइयों द्वारा
पिछले कई दिनों से जो तैयारियां की जा रही थीं। रैली में भीड़ के साथ भाजपा की
तैयारी का नतीजा भी दिखा. रैली तब और परवान चढ़ती दिखी जब बड़ी संख्या में मुस्लिम
समाज के पुरुष और महिलायें भी मोदी के भाषण को सुनने के लिए रैली में पहुंचे और
भाजपा का झंडा थामते हुए केसरिया टोपी भी धारण की।
13800 करोड आय का खुलासा करने वाला गुजरात का महेश शाह फरार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope