बीड। महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटों के लिए चुनाव प्रचार की शुरूआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस-राकांपा पर जमकर निशाना साधा लेकिन शिवसेना के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला। मोदी ने कहा कि 15 साल की कांग्रेस-राकांपा सरकार ने महाराष्ट्र को बर्बाद कर दिया। प्रधानमंत्री ने लोगों से चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत देने की अपील की ताकि राज्य को एक स्थिर सरकार मिले।
मोदी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा,राष्ट्रवादी नहीं भ्रष्टाचारवादी पार्टी है राकांपा। 15 साल की कांग्रेस-राकांपा सरकार ने महाराष्ट्र को बर्बाद कर दिया। मोदी ने कहा कि वह महाराष्ट्र को गुजरात से आगे ले जाना और यहां के किसानों को बिजली पानी की सुविधा उपलब्ध कराना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह दिल्ली में बैठकर महाराष्ट्र की सेवा करना चाहते हैं। महाराष्ट्र को भ्रष्टाचार एवं गुंडों से मुक्त कराना है। इसके लिए राज्य में भाजपा की सरकार जरूरी है। मोदी ने कहा कि वह छोटे आदमी हैं इसलिए छोटे लोगों के बारे में सोचते हैं।
मोदी ने युवाओं को भी संदेश दिया व कहा कि आज दुनिया में भारत की जय-जयकार हो रही है। चीन महाराष्ट्र में एक आधुनिक पार्क बनाएगा। वह 60 महीने में देश को मुश्किल दौर से निकाल लेंगे।
मोदी बीड की इस रैली से मुंडे के नाम पर इमोशनल कार्ड खेलते भी नजर आए। अपने भाषण के दौरान मोदी ने कई बार मुंडे का जिक्र किया। उन्होंने मुंडे को अपना छोटा भाई बताते हुए वोटरों से कहा कि वे वोट देते समय एक बार मुंडे का स्मरण करें। रैली को गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे ने भी संबोधित किया।
अमृतपाल अब भी फरार, उसके चार साथियों पर लगा एनएसए
भारत में खालिस्तान समर्थकों के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक
पेपर खराब होने पर दिल्ली की दसवीं कक्षा की छात्रा ने गढ़ी छेड़ाछड़ की कहानी
Daily Horoscope