बीकानेर। वेटरनरी विश्वविद्यालय के केन्द्रीय पुस्तकालय बीकानेर और जयपुर तथा वल्लभनगर (उदयपुर) स्थित महाविद्यालयों के पुस्तकालयों के सुद्दढ़ीकरण और आधुनिकीकरण के लिए आगामी पांच वर्षों के लिए 29 करोड़ 65 लाख रुपए के राशि व्यय की जाएगी। कुलपति प्रो. ए.के. गहलोत ने बताया कि अगली पंचवर्षीय योजना (2017-18 से 2021-22) के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष के लिए अलग-अलग ग्रांट के प्रस्ताव बनाकर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद को भेजे गए हैं। ये प्रस्ताव वेटरनरी कौंसिल ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित मापदंडों और पशुचिकित्सा शिक्षा के चालू पाठ्यक्रमों के अनुकूल तैयार किए गए हैं। इससे पशुचिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा। कुलपति प्रो. गहलोत ने बताया कि इसमें पाठ्य और संदर्भ पुस्तिकाओं को क्रय करने, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पशुचिकित्सा विज्ञान के जर्नल्स प्रकाशन, ई-पुस्तकों और ई-जर्नल्स के लिए प्रस्ताव भेजे गए हैं। पुस्तकालयों की मरम्मत और रखरखाव तथा हाइस्पीड स्केनर, वातानुकूलित व्यवस्था, ई-कियोस्क और फर्नीचर मद में भी बजट आवंटन के प्रस्ताव भिजवाए गए हैं। तीनों ही स्थानों पर पुस्तकालयों के लिए आधारभूत ढांचा निर्माण विकास कार्य किया जाएगा तथा आरएफआईडी तकनीकी व संसाधनों का विकास किया जाएगा। डेलनेट, इन लीबनेट सेवा के लिए फीस, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण और सेमीनारों के आयोजन किए जाएंगे।
PM मोदी ने कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया, कहा- टीकाकरण के बाद भी मास्क और दो गज की दूरी जरुरी
AIIMS के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कोरोना वायरस का टीका लगवाया, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी रहे मौजूद, देखें तस्वीरें
आज का दिन आपके लिए रहेगा ऐसा, यहां देखें...
Daily Horoscope