चण्डीगढ़। जीरकपुर के निकटव्रती गाँव दयालपुर सोढ़ीया में मोबाइल फोन के फटने से घर में आग लग गई। इससे घर में सो रहे 5 मेम्बर हादसे में जले, 3 की हालात गंभीर, सैक्टर 32 के सरकारी हस्पताल में करवाया गया भर्ती, धुएं (कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस) की वजह से हो गया था पूरा परिवार बेहोश हो गया। घर का मुख्या कुलजीत सिंह (50 साल) है।
पीडब्लूडी विभाग में सरकारी नौकरी, जलने वालो में उसकी पत्नी सुरिंदर कौर ने थोड़ी होश आने पर मचाया शोर, गाँव वालों ने घर के दरवाजे तोड़ कर निकाला बाहर, 108 नंबर पर भी फोन करने के बाद भी समय पर नहीं पहुंची सरकारी एंबुलैंस , इससे गाँव के निवासियो में भारी रोष है। लोगो ने इलाज के लिए अपने प्राईवेट वाहनों पर घायलों को पहुँचाया। चंडीगढ़ के सैक्टर 32 के सरकारी हस्पताल में, इस घटना में कुलजीत सिंह उसकी पत्नी समेत तीन बेटियां झुलस गई। इनमें नन्ही (16 वर्ष), हरप्रीत कौर (19 वर्ष), और तीसरी बेटी का नाम परमजीत कौर (18 वर्ष), हादसे में जली लड़की नन्ही की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी
सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
मुकेश अंबानी दुनिया के 9वें सबसे अमीर, अडाणी 23वें नंबर पर
Daily Horoscope