• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राज ठाकरे हडकाते थे उत्तर भारतीयों को, अब दिया चुनावी टिकट

MNS of raj thakre now gives ticket to north indian - India News in Hindi

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को भले ही उत्तर भारतीयों के विरोधी के तौर पर जाना जाता है, लेकिन राज ठाकरे की पार्टी ने विधानसभा चुनाव में एक उत्तर भारतीय को टिकट देकर बहुत सारे लोगों को हैरत में डाल दिया है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले अखिलेश चौबे को एमएनएस ने मुंबई की कांदीवली (पूर्व) सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।

 चौबे मनसे के कानूनी प्रकोष्ठ के महासचिव हैं तथा इस विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से टिकट पाने वाले इकलौते उत्तर भारतीय हैं। पेशे से वकील चौबे ने कहा कि उनकी पार्टी किसी समुदाय के खिलाफ नहीं है, जैसा कि कुछ लोग समझते हैं और एमएनएस महाराष्ट्र के विकास में योगदान देने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति का स्वागत करेगी।

उन्होंने कहा, मेरी पार्टी ऎसे लोगों को नहीं चाहती है जिनके दिमाग में काम से जुडा एजेंडा नहीं है। हम उन सभी लोगों का स्वागत करते हैं, जो इसको लेकर निश्चित हैं कि वे अपनी जिंदगी में क्या करना चाहते हैं। हम दूसरे राज्यों के ऎसे लोगों को चाहते हैं, जो सिर्फ महाराष्ट्र की प्रगति में योगदान देना चाहते हैं, लेकिन अपने निजी विकास को लेकर जागरूक है। कांदीवली (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,72,000 मतदाता हैं, जिनमें से 90,000 उत्तर भारतीय मतदाता हैं। इसके बाद 74,000 मराठी और 60,000 गुजराती मतदाता हैं।

यह भी पढ़े

Web Title-MNS of raj thakre now gives ticket to north indian
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mns, raj thakre, north indian
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved