• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कालका में कैचअप फैक्ट्री लगाने के लिए विधायक पासवान से मिली

MLA to find ketchup factory, Paswan met - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने आश्वासन दिया है कि वे कालका विधानसभा क्षेत्र में टमाटर कैचप फैक्ट्री लगाने के लिए केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल से बात करेंगे। पासवान ने यह आश्वासन कालका की विधायक लतिका शर्मा को इसलिए दिया जब उन्होंने मोरनी क्षेत्र में ऐसा संयंत्र स्थापित करने का आग्रह किया था क्योंकि इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर टमाटर की खेती होती है और पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण किसानों को टमाटर मंडियों तक पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लतिका शर्मा ने गत सायं पंचकूला में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की और उन्हें इस क्षेत्र में टमाटर कैचप विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए लिखित अनुरोध भी किया। बाद में, पत्रकारों से बातचीत करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राशन कार्डों को आधार कार्ड के साथ लिंक करने का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समय 66 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2017 तक 90 प्रतिशत और वर्ष 2018 तक इस कार्य को शत-प्रतिशत पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड को आधार के साथ लिंक करने से लगभग 2 करोड़ 62 लाख नकली राशन कार्डों को रद्द कर दिया गया है। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय सेना अपना काम कर रही है और उसे अच्छी तरह पता है कि उसे क्या करना है, क्या नहीं। उन्होंने भारतीय सेना द्वारा की गई इस कार्यवाही सराहना करते हुए कहा कि पूरा देश एकजुट होकर सेना के साथ खड़ा है और गर्व महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना का मनोबल भी बढ़ा है।

यह भी पढ़े

Web Title-MLA to find ketchup factory, Paswan met
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ramvilas paswan, mla, find ketchup factory, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved