जोधपुर। प्रदेश का ऐसा क्षेत्र जहां की राजनीति ने कइयों को पहले दर्जे का राजनीतिज्ञ बना दिया। जोधपुर जिले के भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी और दबंग दिवंगत नेता परसराम मदेरणा ऐसी शख्सियत रहे, जिनकी छत्रछाया में अशोक गहलोत सत्ता के शिखर तक पहुंचे। अब मौजूदा सत्तासीन सरकार में भोपालगढ़ से बीजेपी की विधायक कमसा मेघवाल को भी राज्यमंत्री बनाया गया है।
पहले सामान्य श्रेणी में रहने वाले विधानसभा क्षेत्र भोपालगढ़ में जाटों का दबदबा रहा। ये बात अलग रही कि परसराम मदेरणा ने अपनी कर्मस्थली को कभी जाति की गणित के फेर में नहीं आने दिया। ये कारण भी रहा कि आरक्षित क्षेत्र घोषित होने के बाद दलित महिला कमसा मेघवाल को सभी जातियों ने अपना मत दिया। कमसा मेघवाल को मुख्यमंत्री ने राज्य मंत्री बनाया और इसके बाद यहां की राजनीति फिर से प्रचंड़ पर आ गई।
खासखबर EXCLUSIVE: यूपी में कितने सियासी तीर चले,और कितने चलेंगे
टीवी एंकर रोहित रंजन को गिरफ्तार करने गाजियाबाद पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस, लौटना पड़ा खाली हाथ
ईडी आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के खिलाफ 5000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल करेगा
दिल्ली में पाव पसार रहा है डेंगू, जून में 32 मामले दर्ज, कुल संख्या 143
Daily Horoscope