पानीपत। शहर विधायक रोहिता ने शुक्रवार को वार्ड 17 में करीब 28 लाख रूपये से बनने वाली गलियों का छोटी कन्या व बुजुर्ग महिला से नारियल तुड़वाकर किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में सबका साथ सबका विकास के आधार पर एक समान रूप से विकास करवा रही है। पानीपत शहर हलके में भी निरंतर विकास कार्य चल रह्वहे है। उन्होंने कहा कि शहर में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने देंगे। इस मौके पर कालोनी वासियों द्वारा रखी गई कुछ समस्याओं पर विधायक रह्वोहिता रेवड़ी ने कहा कि वे लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करवा रही है। [@ पंजाब चुनाव विशेषः लंबी में होगा त्रिकोणात्मक मुकाबला, बादल को घेरा]
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक में बेरोजगारों और युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किया क्या ऐलान, यहं पढ़ें
Daily Horoscope