अर्नव मिश्रा, लखनऊ।
जहाँ एक तरफ़ समाजवादी पार्टी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट चुकी है, तो वहीं दूसरी तरफ जनता में अभी भी एक जिज्ञासा का माहौल बना हुआ है।
मीडिया के द्वारा यह पूछे जाने पर कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी मीटिंग में किन-किन मुद्दों पर चर्चा की तो, विधायक अभय सिंह ने कहा की आदरणीय मुख्यमंत्री जी ने सारे विधायकों व एमएलसीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में जा कर मेहनत करने के निर्देश दिए है।
अपने ही अन्दाज़ में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिए समर्थन जताते हुए विधायक अभय सिंह ने कहा, `नो कन्फ़्यूज़न, नो मिस्टेक। सिर्फ़ अखिलेश, सिर्फ़ अखिलेश।`
उन्होंने कहा कि जितना विकास अखिलेश यादव ने किया है, उतना विकास देश के किसी मुख्यमंत्री ने नहीं किया है।
समाजवादी पार्टी ने IT सिटी बनाई, लखनऊ में मेट्रो बनाई, लोहिया आवास दिया, समाजवादी पेन्शन दिया और इसके अलावा भी समाजवादी पार्टी ने जनता के हित के लिए कई योजनाओं का शिलान्यास किया है।
जब सवाल मुख्यमंत्री के समर्थन पर उठाया गया तब अभय सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि अंदर मीटिंग के कम से कम 245 विधायक मौजूद थे। सिर्फ़ एक-दो लोगों के अलावा सब अखिलेश यादव के साथ है।
केसीआर ने मुझे बीआरएस को एनडीए में शामिल करने का अनुरोध किया था : पीएम मोदी
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope