मंडी(बीरबल शर्मा)। पंजाब नैशनल बैंक द्वारा अंचल प्रबन्धक जीएस गंढोक की अध्यक्षता में प्रबंधक बैठकए मेगा ऋण वितरण शिविर एवं ऋण मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पीएनबी मंडल मंडी द्वारा कुल 402 लाभार्थियों को 19.80 करोड़ के ऋण वितरित किये गये जिसमें खुद्रा क्षेत्र में 9.81 करोड़, लघु एवं मध्यम वर्गी उद्योग क्षेत्र मे 5.07 करोड़ एवं कृषि ऋण क्षेत्र में 4.92 करोड़ की ऋण राशि वितरित की गई और 58 खातों में 38 लाख के एक मुश्त समझौते को स्वीकृति दी गयी। [@ अजब- गजबः बंद आंखों से केवल सूंघकर
देख लेते हैं ये बच्चे] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
साथ ही प्रबंधक प्रोत्साहन कार्यक्रम एवं ग्राहक सम्मलेन का आयोजन किया गया। कारोबार के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्टाफ सद्स्यों को पुरस्कृत किया गया और मंडी जि़ले के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत बी सी एजेंटों के उत्तम काम की सराहना की गयी।
टीका उत्सव एक प्रकार से कोरोना के खिलाफ दूसरी बड़ी जंग की शुरुआत है: मोदी
Coronavirus in India : बीते 24 घंटों में सामने आए 1 लाख 52 हजार से ज्यादा मामले, दर्ज हुई 839 नई मौतें
कश्मीर में मुठभेड़, मारे गए 3 आतंकी
Daily Horoscope