गुरुग्राम । हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज ‘मिशन टीबी फ्री हरियाणा’ की प्रथम वर्षगांठ पर इस मिशन के पूरे प्रदेश में विस्तार की शुरूआत गुरुग्राम से की। मिशन के विस्तार के तहत उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता- द मैडिसिटी अस्पताल से 5 मोबाइल वैनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। वैन प्रदेश के सभी जिलों में जाएंगी और टीबी मरीजों के ईलाज में सहयोग देंगी। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा को टीबी फ्री बनाने के लिए जरूरी है कि प्रदेश में टीबी के मरीजों की पहचान कर उनकी निरंतर मॉनिटरिंग की जाए।
टीबी रोग का साधारण उपकरणों के माध्यम से पता लगाना संभव नही है बल्कि इसका पता लगाने के लिए उच्च तकनीक के उपकरणों से इसका टैस्ट किया जाना जरूरी है। टीबी की बीमारी का पता लगने के पश्चात् इसकी नियमित दवा लेनी अनिवार्य है ताकि इसका समय पर ईलाज हो सके। हरियाणा को टीबी फ्री बनाने के लिए निजी संस्थानों का सहयोग लिया जा रहा है।
इससे पहले मेदांता अस्पताल में मिशन टीबी फ्री की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री विज ने कहा कि इस मिशन के तहत मोबाइल वैन प्रदेश के गली-महौल्ले व गांव-बस्तियों में जाएगी और लोगों को सुविधा प्रदान करेगी।
सरकार का आरोप राइट टू हेल्थ बिल के बारे में डॉक्टर फैला रहे हैं भ्रम, रेजिडेंट्स के साथ वार्ता, मांगे मानीं, काम पर लाैटेंगे
रामनवमी पर भक्तों की भीड़ : अयोध्या में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा राम जन्मोत्सव, पटना में तैयार हुए 20000 किलो लड्डू
उम्रकैद की सजा के बाद गैंगस्टर अतीक अहमद सुरक्षित पहुंचा साबरमती जेल
Daily Horoscope