राजसमन्द। स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत राजसमन्द जिले की खमनोर पंचायत समिति की मुख्यमंत्री की आदर्श ग्राम पंचायत देलवाड़ा को शुक्रवार को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणजनो ने गौरव यात्रा निकाल कर स्वच्छता का सन्देश चारों ओर फैलाया।
राजसमन्द जिले की दुसरी घोषित हुई ओडीएफ ग्राम पंचायत देलवाड़ा विद्यालय में गौरव यात्रा के बाद समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सांसद हरिओम सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं प्रदेश की मुख्यमंत्री का खुले में शौच मुक्त करने एवं निर्मल भारत बनानें का सपना साकार होने लगा है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान का सन्देश गांव-गांव और ढाणी-ढाणी पहुंचने लगा है और लोग जागरुक हो कर आगे आ रहे है। उन्होंने जन प्रतिनिधियो सहित अधिकारियों एवं स्वयं सेवी संगठनों को बधाई देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत ओडीएफ घोषित करवाने से काम चलने वाला नही है। उन्होंने ग्राम पंचायत को निर्मल बनाए रखने एवं शौचालयों का अनिवार्य रुप से उपयोग में लेने की बात कही।
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope