सागवाड़ा (डूंगरपुर)। एक विवाहिता की गुमशुदगी का मामला थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार कांतिलाल पुत्र अमरजी बुनकर ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी रेखा 12 फरवरी को अकेली अपने पीहर जेठाणा में भाई रमणलाल पुत्र वलमजी बुनकर के घर गई हुई थी। जहां से 15 फरवरी को वापस सूरजगांव जाने को कहकर निकली थी, जो वापस घर नहीं पहुंची। जिस पर रिश्तेदारों में काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। रिपोर्ट में उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं होना भी बताया है। [# खास खबर इम्पैक्ट : बोर्ड ने निरस्त की भूगोल प्रायोगिक परीक्षा, नए सिरे से फिर होगी] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
कर्नाटक में एम्स की स्थापना के लिए केंद्र ने दी हरी झंडी
चीनी नागरिकों को धोखाधड़ी से वीजा दिलाने में मदद करने पर कार्ति के दोस्त को ट्रांजिट रिमांड पर भेजा
मप्र: सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर भाजपा-कांग्रेस की अपनी-अपनी ढपली
Daily Horoscope