यमुनानगर। जिले के कस्बा छछरौली के गांव मांडखेडी से 27 नवंबर को लापता हुए युवक का देर रात गांव के नजदीक स्थित एक कुंए से शव बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार लापता युवक रमन को घर से बुला कर उसके ही तीन दोस्तों नेे पहले तो छछरौली के रानी बाग में जाकर शराब पी और बाद में तीनों दोस्तो ने मिलकर रमन कर हत्या कर शव को कुंए में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद जांच प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार रमन 27 नवंबर को दोस्तों के साथ गया थो लेकिन जब वापिस नहीं लौटा तो रमन के परिवार के लोग उसे ढूंढने में लगे रहे। लेकिन जब रमन का कही कोई सुराग नही लगा तो रमन की मां ने पांच दिसंबर को इस मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। रमन गांव से गायब था उस दिन से ही व्रिकांत और कमल भी कम ही दिखाई दे रहे थे इस बात की जानकारी रमन की मां ने पुलिस को दी। लेकिन कल पुलिस ने व्रिकांत को हिरासत में लेकर जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि बाकी दोस्तों ने मिलकर शराब पीने के बाद उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। फिर शव को कुंए में फेंक दिया।
खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार
बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह
बंगाल, तमिलनाडु सहित 5 राज्यों में घोषित हुए चुनाव कार्यक्रम का जानें पूरा ब्यौरा
एनआईए ने अलकायदा के 11 गुर्गों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया
देश में 2050 तक होगी 40 करोड़ टन खाद्यान्न की जरूरत : तोमर
Daily Horoscope