गाज़ियाबाद। इंदिरापुरम इलाके में शक्ति खंड तीन
में घर से संदिग्ध हालत में 12 साल की एक बच्ची लापता हो गई। घटना को लेकर एक
सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है जिसमे बच्ची हडबडाहट में भाग रही है। बताया जा रहा
है की बच्ची की मां उसे घर में ताला लगाकर दूसरी बेटी को स्कूल से लाने गई थी। उसी
दौरान बच्ची ने घर में रखी दूसरी चाबी से घर का इंटर लौक खोला और भाग निकली। लेकिन
वो जिस अंदाज़ में भाग रही है उससे आशंका जताई जा रही है कि घर के लैंडलाइन पर कोई
फोन आया होगा और बच्ची को परिवार के साथ कुछ अनहोनी होने के बारे में बताया गया
होगा जिसके चलते बच्ची भागी और उसका अपहरण हो गया।
ये मामला इंदिरापुरम इलाके में शक्ति खंड 3 का
है जहां 12 साल की आर्ची का कोई सुराग नहीं लग रहा है। मामले में पुलिस थाना
इंदिरापुरम पर स्थानीय लोगों ने हंगामा किया और बच्ची की बरामदगी की मांग की। लोगों
ने डीएसपी का घेराव भी किया जिसके चलते प्रदर्शनाकारियों और पुलिस में नोंक झोंक
भी हुई। मामले में पुलिस पर देरी से पहुंचने व जांच में ढिलाई बरतने का आरोप है।
हालांकि पुलिस का कहना है की इस मामले में गंभीरता दिखाई गई है और टीम गठित की गई
है जो जल्द ही मामले का खुलासा करेगी।
अदाणी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर विपक्ष का विरोध, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
मोहन भागवत ने दो प्रमुख किलों के मॉडलों का किया उद्घाटन
टीडीपी ने केंद्रीय बजट पर विरोधाभासी रुख के लिए वाईएसआरसीपी नेताओं का मजाक उड़ाया
Daily Horoscope