• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तीन घंटे चले ड्रामे के बाद हटी विज्ञापन साइट

Minus three hours after the drama away Site - Hanumangarh News in Hindi

हनुमानगढ़। सियासी छींटाकशी को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले ह्रदयस्थल भगत सिंह चैक पर लगे फ्लैक्स को लेकर बीती रात एक बार फिर विवाद गरमा गया। करीब तीन घंटे चले इस नाटकीय घटनाक्रम के दौरान कई बार विवाद की स्थिति भी बनी और मौके पर मौजूद पार्षद गणेश बंसल, सुमित रिणवां और परिषद कर्मियों के बीच तकरार हुई। लंबी गहमागहमी के बाद नगर परिषद की ओर से आयुक्त राकेश मेहन्दीरता ने कालेधन पर लगे जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप के खिलाफ व्यंग्यात्मक फ्लैक्स को उतार दिया। जब इसकी सूचना पार्षद गणेश बंसल को मिली तो वे अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और फ्लैक्स उतारने का विरोध किया। पार्षद बंसल ने जब परिषद कर्मचारियों से फ्लैक्स उतारने संबंधी आदेश दिखाने को कहा तो कर्मचारी आदेश नहीं दिखा पाए। इस पर पार्षद गणेश बंसल ने फिर से मौके पर विज्ञापन लगवा दिया। माहौल गरमाता देख मौके पर भारी तादाद में लोगों की भीड़ जमा हो गई। आयुक्त मेहन्दीरता ने दोबारा लगाए गए विज्ञापन को फाडने की कोशिश की। लेकिन पार्षद बंसल और उनके समर्थकों के भारी विरोध के चलते उन्हें पीछे हटना पड़ा और पुलिस जाब्ते की गैर मौजूदगी के चलते मौके से चले गए। कुछ देर बाद फिर से भगतसिंह चैक पर पहुंचे आयुक्त राकेश मेहन्दीरता ने परिषद कर्मचारियों से उक्त विज्ञापन साइट को मौके से हटवा दिया। परिषद कर्मी विज्ञापन साइट को फायर बिग्रेड में डालकर ले गए। इसके बाद पार्षद की ओर से जंक्शन पुलिस थाने में मामला भी दर्ज कराने की कोशिश की गई। लेकिन फिलहाल अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है। दूसरी ओर परिषद आयुक्त ने साफ तौर पर कहा कि विज्ञापन लगवाने वाली कंपनी की ओर से शर्तों के विपरित काम किया गया। ऐसे में परिषद ने सुरक्षा राशि जब्त करते हुए साइट का ठेका निरस्त कर दिया है।
अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़ी पांच हजार साल पुरानी परंपरा ! SEE PICS

यह भी पढ़े

Web Title-Minus three hours after the drama away Site
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hanumangarh, news, rajasthan, minus, hours, drama, site, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, hanumangarh news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved