रेवाड़ी । छुट भैया नेताओं को अपनी पावर दिखाने के लिए गाड़ी पर बत्ती लगाने की चाहत है और यही कारण है कि वो बिना किसी की अनुमति के अपनी गाड़ी पर बत्ती लगा स्टेट्स बढ़ाने में लगे है । रेवाड़ी मे भी बीजेपी के बावल ब्लॉक समिति के चेयरमैन वीरेंद्र कुमार छिल्लर ने अपनी गाड़ी पर नीली बत्ती लगाई हुई है । उससे जब अनुमति के बारे मे पूछा तो कहा मंत्री जी से अनुमति ली हुई है। दरअसल रेवाड़ी बाल भवन मे मंगलवार शाम को स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला उपायुक्त की अध्यक्षा मे एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था । जिसमे अपना रौब बढ़ाने के लिए ये महाशय अपनी गाड़ी पर नीली बत्ती लगाकर पहुँच गए । जब मीडिया ने बत्ती की अनुमति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये नीली बत्ती राज्यमंत्री डॉ बनवारी लाल की अनुमति से लगाई है और फिर ये कहने लगे की इलाके में और लोगों ने भी ऐसे बत्ती लगाई हुई है । हालांकि मीडिया के सवालों के बााद गाड़ी से नीली बत्ती उतार ली गई ।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope