• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

बारामूला:हमलावर जैश से जुडे पाकिस्तानी

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में रविवार देर रात हुए आतंकी हमले के 2 संदिग्धों को सुरक्षाबलों ने पहचान लिया है। दोनों हमलावर पाकिस्तानी नागरिक है और जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन जुडे हुए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस सूत्रों ने मिली जानकारी के मुताबिक, 23 वर्षीय हनीफ अलियास हिलाल और 22 साल के अली बारामूला में हमला करने वाले हमलावर हैं।

इस हमले में दो आतंकी ढेर हो हुए थे जबकि आतंकियों से मुठभेड में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था और एक जवान जख्मी हुआ था। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि 3 दिन पहले बारामूला के ओल्ड टाउन एरिया में 2 आतंकियों के छिपे होने की खबर थी। उन्हें लोकल स्लीपर सेल की मदद मिली थी। इन आतंकियों की योजना सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की थी। सेना और आईबी को इसकी जानकारी दे दी गई है।

आतंकियों ने रविवार रात साढे 10 बजे 46 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर डबल अटैक किया। कुछ आतंकियों ने मेन गेट पर धावा बोला जबकि दूसरे गुट के आतंकियों ने कैंप पर झेलम नदी की ओर हमला किया, लेकिन सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से आतंकी कैंप में घुस नहीं पाए। करीब 3 घंटे की मुठभेड के बाद 2 आतंकी मारे गए और बाकी भाग गए।

रक्षा मंत्री की तीनों सेना अध्यक्षों के साथ बैठक...

इधर दिल्ली में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर आज तीनों सेना अध्यक्षों के साथ दिल्ली के साउथ ब्लॉक में देश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौजूदा हालत पर चर्चा कर रहे हैं। सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग, वायु सेना प्रमुख अरूप राहा और नेवी चीफ सुनील लांबा के साथ आगामी रणनीति की तैयार की जा रही है। उम्मीद है कि बैठक में कोई आज कोई ठोस फैसला लिया जा सकता है।

यह भी पढ़े

Web Title-Minister of Defence chiefs today to discuss the current condition continues
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: minister of defence, manohar parrikar, discuss the current condition, delhi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved