भरतपुर। जिले में पहाड़ी क्षेत्र के गांव छपरा में पत्थरों की एक खान भरभरा कर ढह गई। इस दौरान खान में एक एलएनटी मशीन व एक डम्पर दब गया। घटना में एक जने की मौत की अफवाह से गांव में हडक़ंप मच गया। देर शाम तक हादसे में किसी अनहोनी की पुष्टि नहीं हो सकी। छपरा के पहाड़ में सुजात के खोला नाम के खनन क्षेत्र में खान के ढहने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे। जहां खान से गिरे पत्थरों के नीचे एक एलएनटी मशीन व व डम्पर दबा हुआ था। मशीन व डम्पर को निकालने में पुलिस देर शाम तक मशक्कत करती रही। खान के ढहते ही खान मालिक व खान पर काम करने वाले श्रमिक, व वाहन चालक फरार हो गए। खान में एलएनटी मशीन का चालक केबिन पत्थरों से दब गया। चालक को घायल अवस्था में हरियाणा ले जाने की अपुष्ट खबर मिली है। सूचना पर नायब तहसीलदार रोशनलाल शर्मा, सीओ श्यामलाल मीणा, थाना प्रभारी मुकेश चंद, गिरदावर दौलत सिंह, हलका पटवारी रमेश चंद मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। अधिकारियों ने खान मालिक को तलाशा लेकिन, वह नहीं मिला। खान विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया है।
[@ छात्राओं ने गलियों में दौड़ाकर बुजुर्ग को पीटा ]
भाजपा की डबल इंजन सरकार बंगाल को नया राजनीतिक वातावरण देगी : PM मोदी
पश्चिम विधानसभा बंगाल- चौथे चरण में दोपहर 3 बजे तक 53.13% मतदान हुआ, देखें तस्वीरें
जो किसान संगठन कृषि बिलों के विरोध में है उनसे सरकार बातचीत के लिए तैयार : कृषि मंत्री तोमर
Daily Horoscope