गुरुदासपुर। पुलिस ने जहरीली शराब तैयार करके बेचने ले जा रहे गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ये आरोपी तीन लाख लीटर से अधिक का जहरीला अल्कोहल तैयार कर 9 जरीकेन में ले जा रहा था।
इस संबंध में आज प्रेसवार्ता के
दौरान एसपी एनवेस्टीगेशन जगजीत सिंह सरोया ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार
पर डेरा रोड़ के पुल के नजदीकी गांव गोखूवाल के पास पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी।
नाकाबंदी के दौरान जब एक छोटे हाथी टैंपू को रोका तो उसमे रखे 9 प्लास्टिक के
कैनों में जहरीली अलकोहल थी।पकड़ी गई अलकोहल की मात्रा 3,39,120 मिलीलीटर है। मौके
पर ही अलकोहल को अपने कब्जे में लेते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों में से दो
आरोपियों को गिरफतार कर लिया है जबकि एक मौके पर से फरार होने मेंं सफल हो गया।
एसपी ने आगे बताया कि दिलबाग सिंह वासी गांव भुल्लर और कुलदीप मसीह वासी शामपुरा
को गिरफतार कर लिया गया है जबकि तीसरा आरोपी सन्नी वासी शामपुरा फरार है जिसे जल्द
ही गिरफतार कर लिया जाएगा। एसपी ने आगे बताया कि उक्त आरोपी इस अलकोहल को बेचने के
लिए गांव शामपुरा से बटाला आ रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस अपनी जांच में इस
बात का पता लगाने में जुटी है कि पुलिस द्वारा पकड़ी गई इस जहरीली खेप के पीछे असल
में किसका हाथ है और उक्त आरोपी किसके लिए काम करते हैै। एसपी ने आगे बताया कि
पिछले 5 साल पहले ऐसी ही जहरीली अलकोहल से तैयार की गई शराब पीने से बटाला के गांव
जोहल नंगल में बहुत सारे लोगों की मौतें हुई थी और कई लोगों की आंखों की रोशनी भी
चली गई थी।
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope