नूरपुर(कांगडा)। पुलिस ने थाना इंदौरा के मंड क्षेत्र के गांवों में दबिश देकर लाखों मिलीलीटर
अवैध कच्ची शराब लाहण को नष्ट किया है। पुलिस ने स्पेशल टास्क फोर्स सहित भारी दल
बल के साथ मंड क्षेत्र के गांवों में जैसे ही दबिश दी। नशा कारोबारियों में हडक़ंप
मच गया। पुलिस द्वारा दी जाने वाली दबिश की सूचना नशा कारोबारियों तक पुलिस के
पहुंचने से पहले ही पहुंच गई थी जिससे वे पुलिस के पहुंचने से पहले ही कच्ची शराब
के जखीरे को छोडक़र फरार होने में कामयाब रहे लेकिन पुलिस ने शराब
की भट्टियों सहित शराब से भरे ड्रमों, टंकियों व हजारों मिलिलीटर क्षमता वाले पॉलाबैग्स को मौका पर ही नष्ट कर दिया।
मामले के संदर्भ में एसपी कांगड़ा संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी
कि मंड क्षेत्र के गांवों मीलवां, उलैहडिय़ां, बसंतपुर, गगवाल, खानपुर, ठाकुरद्वारा, बरोटा व पराल में भारी मात्रा में कच्ची शराब लाहण को तैयार किया जा रहा है
जिस पर एसडीपीओ नूरपुर नवदीप सिंह को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए और धर्मशाला
से एसटीएफ की विशेष टीम को भी भेजा गया। पुलिस की इस कार्रवाई में उक्त गांवों में
लाखों मिलीलीटर अवैध कच्ची शराब लाहण को नष्ट किया गया है।
देश के प्रथम राष्ट्रपति को दी गई आज श्रद्धांजलि
प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर यूपी के लिए रवाना, देखें तस्वीरें...
संडे स्पेशल : पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाली फैशन
सलमान और सिद्धू मूसे वाला के पिता को ईमेल कर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी डिटेन, मुंबई पुलिस को सौंपा
Daily Horoscope