मंडी। मिल्क फेड द्वारा चक्कर मिल्क प्लांट के दो अधिकारियों को दिए गए एक साल के सेवा विस्तार के बाद अब अन्य निगमों से भी ऐसी ही आवाज आने लगी है। हिमाचल परिवहन तकनीकी कर्मचारी संगठन ने भी इस बारे में अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा कि जब मिल्क फेड में सेवा विस्तार मिल सकता है तो हमें क्यों नहीं। सेवा विस्तार पत्रों का हवाला देते हुए एचआरटीसी तकनीकी कर्मचारी संगठन के राज्य महासचिव दिनेश कुमार संगठन की ओर से परिवहन मंत्री जीएस बाली को लिखे पत्र में कहा है कि एचआरटीसी के तकनीकी कर्मियों के लिए भी यह व्यवस्था की जाए और उन्हें भी उनकी मांग के अनुसार व कार्यों को देखते हुए एक एक साल का सेवा विस्तार दिया जाए।
पत्र में परिवहन मंत्री से कहा गया है कि जहां दूसरे फेडरेशनों में कर्मचारी सेवा विस्तार का मजा उठा रहे हैं तो फिर एचआरटीसी के कर्मचारी क्यों नहीं। ऐसा न होने से एचआरटीसी के कर्मचारियों में रोष भी है और वह इसे अपने साथ भेदभाव भी मान रहे हैं। इसे खत्म करने के लिए यहां पर भी यह व्यवस्था होनी चाहिए।
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
आबकारी नीति घोटाला : सीबीआई मामले सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
कर्नाटक में बेरोजगारों और युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किया क्या ऐलान, यहं पढ़ें
Daily Horoscope