श्रीनगर। श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार सुबह भारतीय
वायुसेना के मिग-21 लडाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से यहां से
संचालित होने वाली सभी उडानें रोक दी गईं।
हवाईअड्डे के एक अधिकारी के
मुताबिक विमान का पायलट सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहा है।
अधिकारी ने बताया,भारतीय वायुसेना का ल़डाकू विमान मिग-21 लैंडिंग के दौरान
रनवे से फिसल गया और उसमें आग लग गई।
विमान में तकनीकी खराबी की वजह से इसे आपात स्थिति में उतारना पड़ा।
हवाईअड्डे के एक अधिकारी के मुताबिक पायलट विमान से सुरक्षित बच निकलने में
कामयाब रहा। वहीं, भारतीय वायु सेना का कहना है कि पायलट विमान से नहीं
निकल पाया था, हालांकि वह सुरक्षित है।
इस आपातकालीन लैंडिंग के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट से संचालित होने वाली सभी उड़ानों को अस्थाई रूप से रोक दिया गया था। भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने घटना के बारे में बताया, आपातकालीन
लैंडिंग के बाद, प्रक्रियागत कारणों से हवाई जहाज को रनवे से हटाने में
सामान्य से थोड़ा ज्यादा समय लगा। इसके बाद विमान सेवाएं बहाल कर दी गई
है।
कोर्ट ने दिया ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को सील करने का आदेश, सीआरपीएफ तैनात
देश कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर चिंतित, आंसू गैस के गोले दागना गलत: केजरीवाल
ओवैसी और महबूबा मुफ्ती को फिर से पढ़ना चाहिए इतिहास - केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
Daily Horoscope