नूंह। समाजसेवी संस्था मेवात कारवां ने मेवात में रेल की मांग को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त मनीराम शर्मा को प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संगठन ने नूंह शहर में जागरूकता रैली निकालते हुए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। इससे पहले फिरोजपुर झिरका-पुन्हाना शहरों में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था। जिसके बाद हस्ताक्षर अभियान में अब तक करीबन 14 हजार लोगों का समर्थन मेवात कारवां की टीम को मिल चुका है। जनता के मिल रहे सहयोग और अपार जनसमर्थन से संस्था के पदाधिकारी खुश हैं। उन्हें उम्मीद ही नहीं, बल्कि पूरा यकीन है कि फरवरी माह में लोकसभा में पेश होने जा रहे बजट में मेवात को भाजपा सरकार रेल से जोड़ने का ऐलान ही नहीं करेगी, बल्कि उसे तेजी से अमलीजामा पहनाने का काम भी करेगी। इस मौके पर मेवात कारवां के राष्ट्रीय प्रभारी जफरुद्दीन बाघोडिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सैयद जाकिर हुसैन, एडवोकेट अख्तर हुसैन, मेवात कारवां के राष्ट्रीय संयोजक फजरुद्दीन बेसर और मेवात कारवां के सलाहकार बोर्ड के सदस्य एडवोकेट नूरुद्दीन नूर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। [@ Punjab election-गुरू के सामने भाजपा ने शिष्य को ही बनाया उम्मीदवार]
सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी
अमित शाह का सासाराम का कार्यक्रम रद्द : सम्राट चौधरी
हावड़ा रामनवमी झड़प : सीआईडी ने अपने हाथ में ली जांच
Daily Horoscope