उदयपुर। जिला वैश्य महासम्मेलन युवा प्रकोष्ठ की ओर से हुई दो दिवसीय द्वितीय वैश्य प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेन्ट पर मेवाड़ रॉयल्स की टीम ने कब्जा जमा लिया है। टूर्नामेन्ट के दूसरे दिन फील्ड क्लब मैदान पर हुए मुकाबले में फाईनल मैच मे मेवाड़ रॉयल्स और मेवाड़ पैंथर के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें मेवाड़ रॉयल्स ने पहले बेटिंग करते हुए निर्धारित 15 ऑवर मे 119 रनों का विशाल स्कोर खडा किया। जवाब में उतरी मेवाड़ पैंथर की टीम महज 92 रनों पर सिमट गई। दूसरे दिन मेवाड़ लायंस व मेवाड़ रॉयल्स और मेवाड़ पैंथर व मेवाड़ किंग्स के बीच सेमीफाइनल मैच भी खेले गए। जिसमें मेवाड़ रॉयल्स और मेवाड़ पैंथर ने फाईनल मैच में जगह बनाई। अंत में महासम्मेलन अध्यक्ष अनिल नाहर ने प्रीमियर लीग की विजेता टीम को समापन समारोह में मेवाड़ रॉयल्स को ट्राॅफी वितरित की। टूर्नामेन्ट में प्रखर जावरिया मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बेट्समैन ऑफ टूर्नामेन्ट शिवम जैन को, बेस्ट बॉलर ऑफ टूर्नामेंट कविश जैन को और ऑलराण्डर ऑफ टूर्नामेन्ट महान जैन को दिया गया। साथ ही अब इन्हें वैश्य महासम्मेलन महिला प्रकोष्ठ की ओर से भी 8 जनवरी को शुभ केसर गार्डन मे आयोजित सारंग - 2017 फन फेयर के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा। [@ अनोखी शादी: दूल्हा और दूल्हन क्रिकेट खेलकर शादी के बंधन में बंधे]
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में भाजपा का विजय डंका बज गया - मोदी
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope