जयपुर। जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन निदेशक मण्डल की 28वीं बोर्ड मीटिंग बुधवार का आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रंबध निदेशक अश्विनी भगत ने की।
बैठक में नगरीय विकास विभाग प्रमुख सचिव मुकेश कुमार शर्मा, प्रमुख सचिव परिवहन शेलेन्द्र कुमार अग्रवाल, सचिव (बजट) नवीन महाजन,प्रबन्ध निदेशक (रीको) वेभव गैलारिया, नगर निगम आयुक्त हेमन्त कुमार गेरा समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।
जयपुर मेट्रो के सीएमडी अश्विनी भगत ने बताया कि बैठक में जयपुर मेट्रो रेल परियोजना फेज 1। (मानसरोवर से चांदपोल) के व्यवसायिक संचालन के प्रथम 15 माह के संचालन सम्बन्धित सभी आयामों के बारे में निदेशक मण्डल को विस्तृत रुप से अवगत कराया गया। निदेशक मण्डल के सदस्यो ने बैठक के बाद जयपुर मेट्रो के ऑपरेशन कंट्रोल सेन्टर, डिपो कंट्रोल सेन्टर एवं सिक्योरिटी कंट्रोल सेन्टर का अवलोकन किया। मण्डल के सदस्यो ने मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से चांदपोल तक मेट्रो का सफर कर चंादपोल मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण भी किया। उसके पश्चात् चाँदपोल में टनल बोरिंग मशीन शाफ्ट का अवलोकन कर फेज 1 बी के निर्माण कार्यो की जानकारी भी प्राप्त की।
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज अदालतों में होगी महत्वपूर्ण सुनवाई
उच्च गुणवत्ता वाले पाठ्यक्रमों को प्रौद्योगिकी के माध्यम से किया सकेगा वितरित : धर्मेंद्र प्रधान
रूस ने जवाबी कार्रवाई में 34 फ्रांसीसी राजनयिकों को निकाला
Daily Horoscope