• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दो घोड़ों को दी ‘दया मृत्यु’, खतरनाक बीमारी से थे ग्रसित

mercy killing of The two horses, were suffering from the dreaded disease - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले में घोड़ों में जानलेवा ग्लेण्डर नामक संक्रमण रोग पर काबू पा लिया गया है। इस बीमारी की रोकथाम के लिए इससे ग्रस्त तीन में से दो घोड़ों को दया मृत्यु दे दी गई है। राजस्थान के पशु निदेशक अजय गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में पहली बार पाए गए इस संक्रमण पर काबू पा लिया गया है और इसके आगे फैलने की संभावना नही के बराबर है। प्रदेश के धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में घोडों में पाए गए इस रोग की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गई है। इससे ग्रस्त घोड़ों के खून के नमूने लेकर हिसार स्थित केन्द्रीय प्रयोगशाला भेजे गए थे। उन्होंने बताया कि इनमें से चार घोडों के नमूने पोजीटिव पाए गए थे। इनमें से एक घोड़े की 10 दिन पूर्व मृत्यु हो गई थी। धौलपुर के संयुक्त निदेशक पशुपालन बच्चू सिंह गुर्जर ने बताया कि जिले में घोड़ों में ग्लेण्डर नामक संक्रामक रोग की पुष्टि होने के बाद राज्य सरकार को इसकी रिपोर्ट पेश की गई और इसकी रोकथाम के लिये प्रभावित घोड़ों को दया मृत्यु देने के संबंध में मार्गदर्शन मांगा गया था। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से अनुमति मिलने के बाद दोनों घोड़ों के मालिकों से बात कर प्रभावित पशुओं को दया मृत्यु दी गई और बाद में उन्हें दफना दिया गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में एक घोड़े में यह बीमारी फैली हुई है और जिला प्रशासन के अधिकारी घोड़े के मालिक को दया मृत्यु देने के लिए सहमत करने का प्रयास कर रहे है। गुर्जर ने बताया कि राजाखेड़ा में बडे पैमाने पर घोड़े और खच्चरों का पालन किया जाता है। कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लाए गए एक खच्चर के साथ ग्लेण्डर रोग यहां पहुंच गया जो तीन अन्य घोड़ों में फैल गया। उन्होंने बताया कि संकमण के कारण दया मृत्यु दिए गए पशुओं के लिए राज्य सरकार की ओर से मुआवजा भी स्वीकृत किया गया है और नियमानुसार इनके मालिकों इसका भुगतान शीघ्र कर दिया जाएगा।
demo pic

[@ खास खबर Exclusive: मुंबई को बना दिया सऊदी अरब]

यह भी पढ़े

Web Title-mercy killing of The two horses, were suffering from the dreaded disease
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mercy killing, horse, suffering, dreaded, disease, jaipur, news of jaipur, dholpur, rajakheda, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, hindi news in rajasthan, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved