नागौर। क्षेत्र में जहरखुरानी कर लूट के मामले लगातर बढ़ रहे हैं। दो महीने में यहां चौथी घटना थांवला कस्बे में व्यापारी के साथ हुई है। जानकारी के अनुसार थांवला कस्बे के एक व्यापारी दिलीप खटोड़ पुत्र पुखराज खटोड़ के पास एक साधु आया और कुछ दान-दक्षिणा देने को कहने लगा। दिलीप ने जब दस रुपए दिए तो साधु कम्बल दिलाने की जिद करने लगा। इस बीच साधु ने बातों में उलझा कर दिलीप को प्रसाद खिला दिया। प्रसाद खाने के बाद दिलीप अचेत हो गया। इस बीच साधु दुकान से गल्ले में रखे रुपए लूट करले गया। कुछ समय बाद दिलीप की हालत बिगडऩे लगी और वो जोर-जोर से रोने लगा। वह दुकान को छोडक़र अजीब सी हरकत करते हुए निकल गया। घटना की सूचना पर आसपास के लोगों और परिजनों ने उससे बात करने की कोशिश की पर बात बिगड़ती गई। लोगों ने साधु की भी खोज की लेकिन, वह नहीं मिला। दिलीप का इलाज कराया जा रहा है। क्षेत्र में इससे पूर्व भी जहरखुरानी कर लूटपाट की वारदात हुई हैं।
राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : जयपुर बम ब्लास्ट केस के चारों आरोपी बरी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान : 10 मई को होंगे चुनाव,13 मई को परिणाम
कूनो नेशनल पार्क में नामीबियाई मादा चीता ने 4 शावकों को दिया जन्म..देखे तस्वीरें
Daily Horoscope