हाथरस। पेट और पैसों की खातिर इंसान अपनी जान भी जोखिम में डालने से नही डरता है। जान जोखिम में डाल कर समाधी लेने वाले एक शख्स को पुलिस ने समाधी से निकलवा दिया और आगे से अपने थाना क्षेत्र में ऐसे किसी भी तरह के कारनामें न करने की हिदायत दे कर छोड़ दिया। मामला हाथरस के चन्दपा का है। जितेन्द्र नाम का एक युवक साइकिल पर करतब दिखा कर अपना और अपने परिवार का गुजारा करता है। गांव चंदपब में उसने कुछ करतब दिखाए और उसके बाद समाधी लेली। समाधी से उसे निकलन तो कई घण्टे बाद था, लेकिन पुलिस ने उसके समाधि लेने के कुछ घण्टे बाद ही मौके पर पहुंच गई और उसे समाधि से निकाल दिया। पुलिस ने उसे अपने थाना क्षेत्र में ऐसे किसी भी कारनामें को न करने की हिदायत दे कर छोड़ दिया। [@ खत्म होगी कैश की किल्लत, 500 के नोट की छपाई 3 गुना बढाई]
कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से गाड़ी टकराने से तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत
राहुल गांधी ने पिता राजीव गांधी को याद कर कहा, उनकी नीतियों ने आधुनिक भारत को आकार दिया
पीएम की पसंद में राहुल गांधी, केजरीवाल से आगे मोदी: सर्वे
Daily Horoscope