• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कॉलोनी में व्यवस्था सुधारने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

Memorandum submitted to demand reform system in the colony - Bikaner News in Hindi

बीकानेर। खतुरिया कॉलोनी क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने शहर जिला महिला कांग्रेस के नेतृत्व में बुधवार को जिला कलक्टर कार्यालय के आगे प्रदर्शन कर क्षेत्र में सडक़, सीवरेज व रोड लाइट की व्यवस्था सुधारने की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया। शहर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़, पूर्व पार्षद कमला बिश्नोई, कांग्रेस नेता सरस्वती लेघा, राधा भार्गव के नेतृत्व में महिलाओं ने ज्ञापन देकर रोष व्यक्त किया। शहर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़ ने जिला कलक्टर से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से रू-ब-रू कराते हुए कहा कि नगर विकास न्यास सचिव को विकास कार्यों के लिए कई बार ज्ञापन देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। जबकि केंद्रीय मंत्री और संसदीय सचिव के निवास स्थान होने के बाद भी खतुरिया कॉलोनी में सीवरेज नहीं होने के कारण घरों का पानी सडक़ों पर फैल रहा है। वहीं गलियो में सडक़ों का निर्माण नहीं होने के कारण क्षेत्र के नागरिक विकास कार्यों से वंचित हैं। पूर्व पार्षद कमला बिश्नोई ने कहा की खतुरिया कॉलोनी कई वर्षों से बसी हुई है। जय नारायण व्यास कॉलोनी के पुलिस थाने के सामने से खानों तक सडक़े क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र के नागरिकों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। वहीं भूखंडों का नियमन कर पट्टे की मांग रखी। महिला कांग्रेस महासचिव राधा भार्गव ने कहा कि समाजिक न्याय आधिकारिता विभाग की ओर से विधवा और विकलांग पेंशन के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। वहीं उन्होंने श्रम विभाग की ओर से मजदूर डायरियों के लिए कैंप लगाकर वितरित करने की मांग की है। महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष सरस्वती लेघा ने कहा की जिला रसद विभाग की ओर से अभी तक राशन कार्ड के वितरण से कई लोग वंचित हैं। इस अवसर पर मुमताज बानो, विमला, सरस्वती, भंवरी, रामेश्वरी, कांता यादव, रतन कंवर, सुमित्रा अग्रवाल, मदीना, कुसुम, राधा देवी, बसंती देवी, शशि, शकुंतला देवी, सीता, नीता, गीता, गंगा, दमयंती, आशा देवी सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।


यह भी पढ़े :नशे में चूर रईसज़ादों ने ये क्या कर दिया, देखिए तस्वीरें...

यह भी पढ़े :टैक्सी ड्राइवर के अकाउंट में जमा हुए 62 लाख,फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर

यह भी पढ़े

Web Title-Memorandum submitted to demand reform system in the colony
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: memorandum, submitted, demand, reform, system, colony, bikaner, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, hindi news, breaking news in hindi, bikaner news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved