फतेहाबाद। सीएम दौरे को लेकर विधायक बलवान सिंह और इनेलो के प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है। विधायक ने कहा कि कचरा निस्तारण प्लांट, सरकारी कॉलेज जैसी मांगों पर मौन क्यों है सीएम। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 3600 से अधिक घोषणाएं की गई है मगर 94 घोषणाओं पर ही कार्य हुआ है। इनेलो विधायक बलवान दौलतपुरिया के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों ने बुधवार को उपमंडलाधीश को सीएम के नाम एक मांगपत्र सौंपा।
मांगपत्र में विधायक के साथ गए प्रतिनिधि मंडल ने फतेहाबाद जिला मुख्यालय पर सरकारी कॉलेज, 200 बिस्तर का सरकारी अस्पताल, कचरा प्रबंधन प्लांट का निर्माण, प्रत्येक ढाणी को बिजली-पानी सुविधा प्रदान करने जैसी 70 के करीब मांगों को शामिल करते हुए इनके समाधान की मांग उठाई। दौलतपुरिया ने सौंपे गए मांगपत्र में शामिल मुख्य मांगों का जिक्र करते हुए कहा कि कहने को फतेहाबाद हरियाणा के अग्रणी जिलों में आता है।
लेकिन जिला मुख्यालय पर अभी तक जनसुविधाओं के नाम पर न तो संपूर्ण सुविधाओं से संपन्न सरकारी अस्पताल है और न ही मुख्य रोगों के चिकित्सक व रोगों की जांच के लिए मशीनें।
टूट गया नोट बदलने का वचन, लोग हैं हैरान और परेशान
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope