ताइपे। ताइवान में तेज हवाओं और भारी बारिश लाने वाले मेगी तूफान के कारण
19 लाख घरों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। ताइवान पावर कंपनी ने
मंगलवार को बताया कि दोपहर 3.33 बजे तक करीब 15 लाख लोगों के घरों में
बिजली गुल रही।
ताइवान की मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार द्वीप के पूर्वी हिस्से में स्थित
हुआलीन सिटी में तूफान ने दोपहर करीब दो बजे दस्तक दी। इसके साथ 198
किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।
एजेंसी ने तूफान के मद्देनजर भूमि और समुद्री चेतावनी भी जारी की है।
अधिकारियों ने बताया कि तूफान के कारण उडानों व ट्रेन सेवाओं को भी रद्द कर
दिया गया है। स्कूलों तथा कार्यालयों को भी तूफान के कारण बंद कर दिया गया
है।
(आईएएनएस/सिन्हुआ)
भाजपा ने भ्रष्टाचार को लेकर 'कांग्रेस फाइल्स' लॉन्च की, यहां पढ़ें
पीएम की डिग्रियों को लेकर बीआरएस नेता ने उड़ाया मजाक, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
जनरल बाजवा ने भारत से संबंध बहाल करने के लिए मुझ पर दबाव डाला : इमरान खान
Daily Horoscope