श्रीगंगानगर। जिला प्रभारी सचिव और जल संसाधन विभाग में सचिव शिखर अग्रवाल ने यहां पहली समीक्षा बैठक ली। बैठक में विभिन्न विभागों, बजट घोषणाओं, सुराज संकल्प यात्रा के दौरान हुई घोषणाओं और विभिन्न विभागों में चल रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रभारी सचिव ने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय रखें तभी आमजन को फायदा मिल सकेगा। साथ ही कहा कि सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में अगर कुछ कमी है, तो उसे अभी से चेक करो तभी इन योजनाओं को आमजन के लिए पूरी तरह सफल कर पाएंगे। प्रभारी सचिव ने कहा कि अब वो हर महीने जिला मुख्यालय पर आकर समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक में जिला प्रभारी सचिव ने पीएचईडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में जितनी भी पानी की डिग्गियां हैं, वो सभी समयबद्ध रूप से साफ हो जानी चाहिए। साथ ही सूरतगढ़ निरीक्षण के दौरान एक गांव में पीने का पानी इस सर्दी में रात को ग्यारह से 5 बजे के बीच देने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कृषि का पानी रात को देना तो समझ आता है लेकिन पीने का पानी रात को सप्लाई करो ये ठीक नहीं। इसे तुरंत प्रभाव से दिन में शुरू करने के निर्देश दिए। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राजश्री योजना, अन्नपूर्णा, स्किल डवलपमेंट इत्यादि की समीक्षा करते हुए प्रभारी सचिव ने कहा कि इनमें जो भी कमियां है उन पर अभी से चैक आउट करो तभी इन योजनाओं को हम पूरी तरह सफल कर पाएंगे। राजश्री योजना को लेकर कहा कि अभी जो बेटियां जन्म ले रही हैं, उनमें से करीब 40 फीसदी को ही हम इस योजना का लाभ दे पा रहे हैं 60 फीसदी अभी भी छूट रही ह।, अगर हमने बर्थ पर ही मिस कर दिया तो फिर हम उन्हें योजनाओं का लाभ दे ही नहीं पाएंगे। अगली मीटिंग पर राजश्री योजना का लाभ 40 से बढ़ाकर 60 फीसदी तक पहुंचाने के निर्देश दिए। आईटीआई के बारे में चर्चा करते हुए आईआईएमसी में करीब डेढ़-दो करोड़ रुपए होने के बावजूद इन्हें खर्च नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की। बैठक में जिला प्रभारी सचिव शिखर अग्रवाल के अलावा जिला कलक्टर ज्ञानाराम, एडीएम प्रशासन करतार सिंह पूनिया, एडीएम विजीलेंस और यूआईटी सचिव नखतदान बारहठ, सीईओ जिला परिषद, शुगर मिल महाप्रबंधक रामनिवास जाट, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
[@ Punjab election- क्या बादल को सत्ता तक ले जाएगी उनकी संवारी हुई विरासत]
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा, रोहित कप्तान, गिल उपकप्तान, शमी की वापसी
आरजी कर बलात्कार-हत्या मामला :आरोपी संजय रॉय दोषी करार, सियालदह कोर्ट ने सुनाया फैसला
भाजपा ने 'आप' पर बनी फिल्म दिखाने से रोका, लगाई पुलिस फोर्स : केजरीवाल
Daily Horoscope