बीकानेर। 11 से 16 नवंबबर तक चलने वाले यात्रामय संगीत-उत्सव राजस्थान कबीर यात्रा- 2016 की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम आयोजक गांवों में बैठकों का दौर-दौरा लगातार जारी है। बीकानेर पुलिस और लोकायन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में संत दुलाराम कुलरिया परिवार के आर्थिक सौजन्य से आयोजित होने जा रही इस यात्रा के संबंध में श्रीडूंगरगढ़, नोखा, राववाला, नापासर और कोलायत में हुई आयोजन समितियों की बैठकों में सदस्यों ने कार्यक्रम की तैयारी के सभी पक्षों पर विस्तार से चर्चा की। यात्रा के संयोजक जयदीप उपाध्याय ने बताया कि इन बैठकों में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की अधिकाधिक भागीदारी, वाणी गायकों, कलाकारों और लगभग 300 की संख्या में देश-विदेश से आकर शामिल होने वाले सहयात्रियों के भोजन एवं आवास की व्यवस्थाओं, यातायात प्रबंधन तथा कार्यक्रम स्थल की रूप-रचना को लेकर सदस्यों ने अपने विचार रखे। यात्रा 11 नवंबर को वेटरिनेरी विश्वविद्यालय परिसर स्थित दीवान-ए-आम से शुरू होकर 12 नवंबर को श्रीडूंगरगढ़, 13 नवंबर को राववाला, 14 नवंबर को कोलायत, 15 नवंबर को मूलवास (नोखा) में कबीर-वाणी केन्द्रित संगीत-सभाओं के आयोजन पश्चात 16 नवंबर को पुन: बीकानेर पहुंचेगी। यात्रा के निदेशक गोपालसिंह चौहान ने बताया कि यात्रा की उद्घाटन संध्या में प्रख्यात उर्दू दास्तानगो अंकित चड्ढा संत कबीर के व्यक्तित्व-कृतित्व पर आधारित दास्तान ढाई आखर की शीर्षक से दास्तानगोई पेश करेंगे।
यह भी पढ़े :RJ से छेड़खानी, कहा अब इलाहाबाद में काम नहीं करूंगी, DM ने रोका, SEE PIC
यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...
गुजरात के मोरबी में कारखाने की दीवार गिरने से 12 लोगों की मौत
वकील की हड़ताल के चलते ज्ञानवापी मामले की सुनवाई टली
दिल्ली हाईकोर्ट ने आठवीं कक्षा तक 'स्वास्थ्य एवं योग विज्ञान' को अनिवार्य करने की मांग वाली जनहित याचिका पर मांगा जवाब
Daily Horoscope