चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में दवाइयों की शीघ्र आपूर्ति के लिए 37.25 करोड़ रुपए की एलोपैथिक एवं यूनानी दवाइयों तथा बेडशीट की खरीद के आदेश दिए गए हैं। ये दवाइयां इस माह के अंत तक अस्पतालों में पहुंचने की संभावना है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस खेप में 27 करोड़ रुपए की एलोपैथिक दवाइयां मंगवाई गई हैं। इसके साथ ही पीलिया के मरीजों को टीकों की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए 3.12 करोड़ रुपए की ओरल दवाई खरीदने के आदेश दिए हैं। इससे भविष्य में पीलिया के रोगियों को पीलिया की दवाई टेबलेट के रूप में उपलब्ध करवाई जाएगी। ये सभी दवाइयां इस माह के अंत तक आने की संभावना है। इसके अलावा 13.6 लाख रुपए की यूनानी दवाइयां खरीदने के आदेश भी दिए गए है।
विज ने बताया कि प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसलिए प्रतिदिन प्रत्येक बैडशीट को बदलने के आदेश दिए गए हैं, ताकि मरीजों एवं उनके तीमारदारों में किसी भी संक्रमण की संभावना को कम किया जा सके। इसके लिए प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों के लिए 7 करोड़ रुपए की चद्दरें खरीदने के आदेश दिए गए हैं। इनमें सप्ताह के सातों दिनों के लिए 7 रंगों की बेडशीट मंगवाई हैं, जो अक्टूबर माह के अंत तक अस्पतालों में पहुंच जाएंगी।
अभी और खरीदी जाएंगी दवाइयां
अमेजोनिया-1 मिशन अंतरिक्ष सुधार में एक नए युग की शुरुआत : PM मोदी
गुलाम नबी आजाद ने की पीएम मोदी की तारीफ
गहलोत और पायलट के बीच सुलह कराने की माकन की कोशिश रंग लाई
Daily Horoscope