कैथल। आगामी 11 सिप्तम्बर को जींद में
होने वाली भाजपा की गौरव रैली में पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह लंबे समय से उपेक्षित रहे बांगर के इलाके के लिए कई बड़ी
विकास की योजनायो की घोषणा करेंगे। इसमें मेडिकल कालेज , नेशनल हाइवे और शहर का बाईपास बनाने की
घोषणा मुख्य रूप से हो सकती है।
भाजपा के प्रदेश मीडिया के सह प्रभारी
भारत भूषण जुयाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस रैली के संयोजक
केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह है। सिंह खुद यह स्वीकार करते है कि वे लंबे समय से सक्रिय राजनीति में
है और कांग्रेस सरकार में आला मंत्री भी रहे है लेकिन आज तक बांगर इलाके
की विकास को लेकर पूरी तरह से अनदेखी होती रही है। अब भाजपा की केंद
की मोदी सरकार के सहयोग से इस इलाके का भारी विकास होगा और मूलभूत ढांचे को मजबूत
किया जायेगा ।
उन्होंने कहा कि इस रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर
लाल , भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला सहित कई नेता शामिल होंगे।
उन्होंने कहा की भाजपा सर्कार की सोच है कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकार
की जनकल्याणकारी योजना का लाभ पहुचे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के
मुख्यमंत्री ने हाल ही में घोषणा की थी कि हर जिला में मेडिकल कॉलेज बनाये
जायेगे , इस के साथ साथ खेल मंत्री अनिल विज ने राइ खेल स्कूल को
विश्वविद्यालय का दर्जा देने का एलान किया था।
न्होंने कहा कि रैली को कामयाब करने के
लिए पार्टी के नेता विभिन इलाको में लोगो में रैली में आने का निमंत्रण दे
रहे है और यह रैली एक ऐतिहासिक रैली होगी।
पीएम मोदी 31 मई को शिमला से लाभार्थियों के साथ करेंगे बात
अमित शाह प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने पहुंचे
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा का 51,000 बूथों के मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य
Daily Horoscope