करनाल। करनाल के वार्ड नंबर-8 के अंतर्गत आने वाली डीसी कालोनी में शुक्रवार को करीब 15 लाख रूपये की लागत से बनने वाले इंटरलोकिंग सडक़ के निर्माण कार्य का शुभारंभ नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कालोनी निवासी एक बुजुर्ग महिला से नारियल तोडक़र करवाया। मेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि करनाल शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाया जाए, ताकि उसका नाम प्रदेश के सबसे स्वच्छ और सुंदर शहर में दर्ज हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की इसी सोच को लेकर शहर के प्रत्येक वार्ड को स्वच्छ व सुंदर बनाने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने शहर वासियों से भी शहर के सौंदर्यकरण में सरकार व जिला प्रशासन को सहयोग देने की अपील की। मेयर ने कहा कि डीसी कालोनी वासियों की यह मांग चली आ रही थी कि कालोनी में बने पार्क में साफ-सफाई एवं मैंटनेंस की व्यवस्था की जाए। नगर निगम ने इस कालोनी वासियों की मांगों को देखते हुए यहां विकास कार्य शुरू करवाएं है। [@ खासखबर EXCLUSIVE: यूपी इलेक्शन में क्या गुल खिलाएगा डिजिटल वॉर ?]
सीबीआई ने बीएसएफ के तीन चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी
रामनवमी के अवसर पर देशभर के मंदिरो में श्रद्धालुओं की भारी भीड़...देखे तस्वीरें
ईडी ने शेयर बाजार धोखाधड़ी मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया
Daily Horoscope