कानपुर/इटावा। इटावा की जनसभा में बसपा सुप्रीमों मायावती केन्द्र व प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की चीज नहीं है और जब हार दिख लगी तो हाथा का साथ मिला लिया। केन्द्र सरकार ने जनता को परेशान करने का ही काम किया। तो वहीं सपा के कद्दावर नेता रहे शिवपाल यादव पर सहानुभूति जताते हुए कहा कि मुलायम ने बेटे के लिए उन्हें अपमानित किया है।
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमां मायावती सोमवार को इटावा जिले की बकेवर में जनसभा करने पहुंचीं। जबरदस्त भीड़ देख उन्होंने सपा, कांग्रेस व बीजेपी पर जमकर हमला किया। कहा कि कांग्रेस दलितों व अल्पसंख्यकों का सदैव वोट लेती रही पर इस वर्ग का कभी भला नहीं किया। जब जनता ने पूरी तरह से नाकार दिया तो कानून-व्यवस्था में पूरी तरह फेल रहने वाले अखिलेश यादव के साथ हो लिये। लेकिन जनता इन दोनों को माफ करने वाली नहीं है। कहा कि अखिलेश सरकार ने बसपा सरकार की योजनाओं को चालाकी से नाम बदल कर श्रेय ले रही है। तो वहीं सपा के गढ़ में शिवपाल पर सहानुभूति दिखाकर मास्टर स्ट्रोक खेलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा। कहा कि मुलायम सिंह यादव ने पुत्र मोह में भाई को अपमानित कराने का काम किया है। केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ढ़ाई साल से अधिक की सरकार होने के बाद न तो युवाओं को रोजगार मिला न ही किसानों का कर्जा माफ हुआ। इसके अलावा जनता को परेशान करने के लिए नोटबंदी जैसे तुगलकी फरमान सुना दिया। जिससे न जाने की जाने लाइन में लगने के दौरान चली गई। कहा कि मोदी जी अब तो बता दें कि कब तक काला धन का रूपया आम जनता के खातों में आएगा।
दलित अल्पसंख्यक बसपा के साथ
बसपा सुप्रीमों ने कहा कि दलितों व अल्पसंख्यकों को तोड़ने के लिए विपक्षी पार्टियां तरह-तरह की रणनीति बना रही है। लेकिन प्रदेश का दलित व अल्पसंख्यक बसपा का साथ देता रहा है और इस बार भी भरपूर साथ देने जा रहा है। इसके साथ ही आगाह किया कि किसी के बहकावे में न आये बसपा की प्रदेश में सरकार बनने वाली है।
आरक्षण समाप्त कर देगी भाजपा
मायावती ने कहा कि केन्द्र में बैठी मोदी सरकार आरक्षण को समाप्त करने की साजिश रच रही है। इसे हम कभी कामयाब नहीं होने देंगे। कहा कि आरएसएस इसके लिए बकायदा ब्लू प्रिंट तैयार कर चुका है, अगर प्रदेश में भाजपा की सरकार बन गई तो राज्यसभा में भी इनका बहुमत हो जाएगा और मनचाही संशोधन करेंगे।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर करेंगे चर्चा
कर्नाटक में पाठ्यपुस्तक विवाद बढ़ा, शिक्षा मंत्री बोले - संशोधन की प्रक्रिया शुरू है
ईडी के समन पर अभिषेक बनर्जी बोले, 'मैं किसी का गुलाम नहीं'
Daily Horoscope