जयपुर। गणेश चतुर्थी पर इस बार जयपुर के गणपति की पूजा मॉरिशस में भी होगी। खजाने वाले के रास्ते से प्रथम पूज्य की गणेश प्रतिमा मॉरिशस पहुंच गई है। राजस्थान ज्योतिष एवं अनुसंधान परिषद के संयुक्त सचिव तथा विश्व विख्यात ज्योतिर्विद और हस्तरेखा विशेषज्ञ आचार्य महेन्द्र मिश्रा गणेश जयंती पर मॉरिशस में इस प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कर पूजन करेंगे। इसके वे बाद तंत्र-मंत्र-यंत्र: गणेश विषय पर सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे।
विश्वनाथ जनता मंदिर सोसायटी, जगदम्बी रोड गुडलैंडस, मॉरिशस की ओर से आयोजित सेमिनार में महेन्द्र मिश्रा को ज्योतिष मार्तण्ड से सम्मानित भी किया जाएगा। यह आयोजन पांच सितम्बर को होगा। इसमें मॉरिशस सरकार के मंत्री और अधिकारी भी भाग लेंगे। गौरतलब है कि मॉरिशस के प्रधानमंत्री सहित मंत्रिमंडल के ज्यादातर सदस्य हिन्दू धर्म से संबंध रखते हैैं। समय- समय पर जयपुर के विद्वानों को धार्मिक आयोजन में व्याख्यान देने आमंत्रित करते हैं। मिश्रा इससे पहले भी कई बार वहां व्याख्यान दे चुके हैं। वे मॉरिशस सरकार के मानद् धर्माचार्य भी हैं।
सीबीआई ने बीएसएफ के तीन चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी
होटल मालिकों ने जोशीमठ आपदा प्रभावितों को 31 तक कमरे खाली करने को कहा
ईडी ने शेयर बाजार धोखाधड़ी मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया
Daily Horoscope