सिडनी। आस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स के जंगल से सोमवार को 50 से अधिक इलाकों में तेजी से फैली आग से करीब 6600 हेक्टेयर जंगल जल गया है और शहरी इलाकों के प्रभावित होने का खतरा पैदा हो गया है। अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पोर्ट स्टीफेंस के निवासियों ने अग्निशमन दस्ते ने सतर्क रहने का आग्रह किया है, क्योंकि इसकी आशंका है कि बढ़ते तापमान और तेज हवाओं की वजह से आग 80 किलोमीटर आगे तक फैल सकती है। एफे ने न्यूज ने न्यू साउथ वेल्स रूरल फायर सर्विस कमीश्नर शेन फिट्जसाइमन के हवाले से कहा है, आग की लपटें क्षेत्र में बढ गई हैं। प्रांत में 52 स्थानों पर आग सक्रिय हैं, इनमें से 12 पर नियंत्रण के लिए अग्निशमनकर्मी अभी जुटे हुए हैं। लपटों से किसी के घायल होने या मरने की कोई खबर नहीं है, लेकिन कुछ घरों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। पोर्ट स्टीफेंस के पास एक और जगह आग फैलाने की कोशिश करने के जुर्म में दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े :RJ से छेड़खानी, कहा अब इलाहाबाद में काम नहीं करूंगी, DM ने रोका, SEE PIC
यह भी पढ़े :जब ISIS आतंकियों के साथ कमरे में फंस गईं सात लड़कियां...
पीएम मोदी 31 मई को शिमला से लाभार्थियों के साथ करेंगे बात
अमित शाह प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने पहुंचे
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा का 51,000 बूथों के मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य
Daily Horoscope