टोंक। दिगम्बर जैन चन्द्रप्रभु नसियां (तेरापंथीय) चतुर्भुज तालाब के पास 5 सितम्बर को जिला शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) टोंक ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में दो संस्था प्रधानों गिरधर सिंह, प्रधानाचार्य, राउमावि मालपुरा एवं वेदप्रकाश कुर्मी, प्रधानाचार्य, राउमावि भांसू को तथा पांच शिक्षकों भंवर नरेन्द्र सिंह, व्याख्याता (शा.शि.) राउमावि मालपुरा, सुरेन्द्र सिंह चौधरी, व.अ. राउमावि छाणबास सूर्या, बजरंग लाल मीणा व.अ. राउमावि पनवाड़, विनोद कुमार जैन, व्याख्याता सरदार उनियारा, तुलसीदास, व्याख्याता, राउमावि टोंक को सम्मानित किया जायेगा। जबकि ब्लॉक स्तर भी शिक्षक सम्मानित होंगे।
साबरमती TO नैनी जेल : अतीक को लेकर आ रहे यूपी पुलिस का काफीला प्रयागराज से 150 किमी दूर, नैनी जेल में रखेंगे
अदाणी मामले की जांच से डरी सरकार, राहुल के सवालों का जवाब नहीं: खड़गे
राष्ट्रपति मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंची...देखे तस्वीरें
Daily Horoscope