मोगा। जैसे जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं। वैसे वैसे सभी पार्टियों की ओर से चुनाव प्रचार तेज कर दिया गया है। इसी कड़ी में मोगा के 26 परिवारों ने रविवार को कांग्रेस ने पार्टी का दामन थाम लिया। जानकारी के अनुसार मोगा के वार्ड नंबर 6 के पार्षद नरिदंरपाल सिंह सिद्धू के निवास स्थान पर कांग्रेस जिला प्रधान कर्नल बाबू सिंह और कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार रवि ग्रेवाल की अगुवाई में हुई बैठक में अलग अलग गांवों के करीब 26 परिवारों ने कांग्रेस की सदस्यता ली। जिसके बाद जिला प्रधान और रवि ग्रेवाल ने पार्टी में शामिल लोगों को सिरोपा देकर सम्मानित किया। इस मौके पर रवि ग्रेवाल ने शामिल हुए वर्करों को भरोसा दिलाया कि जिस प्रकार अकाली दल की गुंडागर्दी से लोग परेशानी के आलम में जी रहे है। अब आगामी दिनों में होने जा रहे चुनावों में पंजाब का हर वर्ग कांग्रेस की सरकार चाहता है। उन्होंने वर्करों को कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर उनके हर कार्य को पहल के आधार पर किया जाएगा। [@ वर्ष 2016: डोनाल्ड ट्रंप ने रचा इतिहास, विवादों के साथ बने US के 45वें राष्ट्रपति ]
महाराष्ट्र के तट पर हथियारों के साथ चालक दल-रहित स्पीड-बोट मिलने से हड़कंप
दुष्कर्म मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के FIR के आदेश को चुनौती देते हुए SC पहुंचे शाहनवाज हुसैन
ममता ने कैबिनेट सहयोगियों से कहा-हस्ताक्षर करने से पहले फाइलों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें
Daily Horoscope