हनुमानगढ़। पांच सौ एवं एक हजार के नोट अमान्य किए जाने से हैरान-परेशान भटनेर नगरी हनुमानगढ़ के वाशिंदों का शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी बैंक शाखाओं में जमावड़ा लगा रहा। ग्राहक दिन उगते ही नोट बदलवाने के लिए विभिन्न बैंकों की शाखाओं के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो गए। कई जगहों पर बैंक बाद में खुले और लोग पहले 500 व 1000 के 4000 रुपए मूल्य के नोट लेकर वहां जुट गए। उधर, शुक्रवार को कई बैंकों पर नोट न बदले जाने की शिकायतें भी सामने आईं। जंक्शन में सूरतगढ़ मार्ग पर स्थित आईसीआईसीआई बैंक शाखा में नोट बदलवाने पहुंचे कुछ ग्राहकों ने इसकी शिकायत की। जब मीडियाकर्मियों ने शाखा प्रबन्धक से बात की तो उन्होंने इस बात से इनकार करते हुए कहा कि शाखा में पुराने नोट बदले जा रहे हैं। इसके बाद उक्त बैंक के शाखा प्रबन्धक ने बंद पड़ा एटीएम भी खुलवा दिया। उधर, 500 व 1000 के नोट बंद करने के बाद शुक्रवार को भी जिलेभर में हर तरफ 100 व 50 के नोटों की मांग रही। हर कोई पांच सौ व एक हजार के नोटों को खफाकर 1 से सौ रुपए तक के नोटों के लिए जुगत लगाता दिखा। हुआ यह कि बाजार में छोटे नोटों की किल्लत हो गई। जंक्शन में संगरिया मार्ग स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा, चूना फाटक स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा, बस स्टैंड के सामने स्थित ओबीसी बैंक, सूरतगढ़ मार्ग स्थित एसबीबीजे बैंक की शाखा के बाहर तो सैंकड़ों की तादाद में लोग कतारों में लगे हुए थे। अन्य बैंकों में भी सुबह के वक्त लोगों की भीड़ को भीतर खड़ा करवाने की जगह नहीं बची और वे बाहर ही खड़े रहे। हाथों में पहचान पत्र और नोट बदलवाने का फार्म थामे लोग 100-50 के छुट्टे नोट लेने के लिए बेकरार नजर आए। ऐसे ही कई जने बंद हुए बड़े नोट बैंक में जमा करवाने के लिए पहुंचे। हर किसी की जुबान पर लगातार तीसरे दिन नोट बंद होने और उससे उत्पन्न परेशानियों की कहानियां पैबस्त थी। वहीं शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की अनेक महिलाओं ने भी कतारों में खड़े होकर नोट बदलवाए। अव्यवस्था के माहौल को देखते हुए जहां बैंक प्रबंधक की ओर से पुराने नोटों को बदलने के लिए अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था की गई और देर शाम तक लगातार यह कार्य किया गया। वहीं दूसरी ओर बैंकों में हड़बड़ाहट में करेंसी बदलवाने अथवा नोट जमा करवाने के लिए पहुंचे लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस की ओर से पुख्ता बंदोबस्त किया गया। बाजार में खरीदारी के दौरान भी लोग बंद किए हुए नोट चलाने का प्रयास करते रहे, लेकिन दुकानदारों ने सुबह ही एक हजार व पांच सौ रुपए का नोट नहीं लेने का दुकानों के बाहर बोर्ड टांग दिए। नोट लेने से इनकार कर दिया। दुकानों व थड़ी-ठेलों पर भी खरीदारी कम हुई। मेडिकल स्टोर पर दवाओं की खरीदारी के दौरान दुकानदारों ने बंद किए नोट नहीं लिए। जिसके चलते रोगियों को भी परेशानी झेलनी पड़ी। बड़े शोरूमों पर सन्नाटा रहा। बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर भी यही हाल रहे।
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
यह भी पढ़े :UP BJP अध्यक्ष की बेटी के पास 2000 की नोटो का बंडल कैसे पहुंचा, जानिए वायरल फोटो का सच
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
आरक्षण विवाद: बंजारों ने येदियुरप्पा के घर पर किया पथराव
पंजाब में गिरफ्तार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का गनमैन
Daily Horoscope